Etawa Kathavachak Case News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव में 21 जून 2025 को कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ हुई मारपीट और अपमान की घटना ने सामाजिक और राजनीतिक तनाव को जन्म दिया। इस घटना के बाद उपजे उपद्रव में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ‘अहीर रेजिमेंट’ और ‘यादव महासभा’ के सदस्यों सहित गगन यादव और 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दांदरपुर गांव में एक ब्राह्मण परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव पर अपनी जाति छिपाने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने दावा किया कि कथावाचकों ने खुद को ब्राह्मण बताया, जबकि वे यादव समुदाय से थे। इसके बाद उनकी चोटी काटने, नाक रगड़वाने और मारपीट की घटना हुई। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उपद्रव और पुलिस कार्रवाई
गगन यादव, ‘अहीर रेजिमेंट’ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने घटना के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों को बकेवर थाने का घेराव करने और गांव में प्रदर्शन करने के लिए उकसाया। 26 जून को करीब 1500 लोग थाने के बाहर एकत्र हुए, जिन्होंने पुलिस पर पथराव किया, सरकारी कार्य में बाधा डाली और हाईवे जाम कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और 13 वाहनों को सीज किया। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।
कथावाचकों पर भी मुकदमा
मामले में नया मोड़ तब आया जब आयोजक जय प्रकाश तिवारी ने कथावाचकों पर फर्जी आधार कार्ड और छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकुट मणि और संत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
सियासी हलचल और तनाव
इस घटना ने यादव और ब्राह्मण समुदायों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी ने खुद को प्रदर्शन से अलग करते हुए कार्रवाई की मांग की, जबकि ब्राह्मण महासभा ने कथावाचकों पर सख्ती की बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।यह मामला सामाजिक एकता और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।