PM Modi Somnath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार, 1 मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हुए हैं। गुजरात (Gujarat) पहुंचने पर उन्होंने जामनगर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। पीएम मोदी का विमान जामनगर हवाई अड्डे पर उतरा था। वह आज रविवार, 2 मार्च को जामनगर में स्थित वनतारा का दौरा करेंगे। बता दें कि, वनतारा रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र है। इसके बाद पीएम मोदी सोमवार को गिर जिले में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर (Somanath Mandir) में पूजा-अर्चना करेंगे।
सोमनाथ मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
रविवार, सुबह सोमनाथ में दर्शन और पूजा के बाद मंदिर के ट्रस्ट के साथ भी बैठक करेंगे। सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हो सकते हैं। इसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे राजकोट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।
#BreakingNews | पीएम नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा
➡️ जामनगर में रिलायंस वनतारा जाएंगे पीएम मोदी@PMOIndia #Gujarat #visit #LatestNews #BREAKING #Jantantratv #JTV #Hindinews pic.twitter.com/51CXheGZTz
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 2, 2025
एक्टिव मोड़ में नजर आए पीएम मोदी
गौरतलब हो कि, पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों में दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही दिन 24 फरवरी, 2025 को मध्य प्रदेश, भोपाल और असम का दौरा किया था। उन्होंने मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया था। इस समिट के दौरान उन्होंने कई इंटरनेशनल सेशन भी अटेंड किए थे। इससे पहले उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया था।