Youtuber Jyoti Malhotra News: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को आज सोमवार 26 मई को हिसार पुलिस एक बार फिर कोर्ट में पेश करेगी। ज्योति मल्होत्रा की चार दिन की रिमांड पूरी हो चुकी है। कोर्ट में पुलिस एक बार फिर ज्योति की रिमांड मांग सकती है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तारी के बाद आज तीसरी बार उसकी कोर्ट में पेशी होने जा रही है।
ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। चार दिन का रिमांड में पुलिस के सामने ज्योति ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त कर लिए हैं। फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सैन्य, रक्षा या रणनीति से जुड़ी ज्योति के पास कोई जानकारी थी कि नहीं। हालांकि पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश ऊफ एहसान-उर-रहीम और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ज्योति संपर्क में थीष पुलिस ने उसके खातों की भी जांच की है, लेकिन किसी बड़ी लेनदेन के कई सबूत नहीं मिले।
#BreakingNews | ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी
➡️ आज खत्म हो रही है ज्योति की पुलिस रिमांड#JyotiMalhotra #YouTubers #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #Update pic.twitter.com/XKL5fVtFA7
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 26, 2025
चार दिन की रिमांड हुई पूरी
ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 से 2025 के बीच तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। उसने लगातार दानिश के साथ संपर्क बनाए रखा। दानिश ने उसकी मुलाकात कई पाकिस्तान के सैन्य लोगों और संदिग्ध व्यक्तियों के साथ कराई। सोमवार की पेशी में कोर्ट यह तय करेगा कि ज्योति को जेल भेजा जाए या रिमांड और बढ़ाई जाएगी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।