Haryana News : हरियाणा के करुक्षेत्र में शुक्रवार,13 जून की रात की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां शाहबाद कस्बे की मीना मार्केट में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात कराब 8 बजे की है, इस हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
ठेकेदार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
जानकारी के मुताबिक, मृतक शराब ठेकेदार चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी रास्ते में सिगरेट लेने के लिए उन्होंने अपनी कार रोकी। तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार पर एक के बाद एक कई गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने ठेकेदार पर कराब 8-9 राउंड फायर किए, जिससे उसका शरीर गोलियों से छन्नी हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में ठेकेदार को पास के मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंचा उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि “मृतक हरियाणा को सोनीपत का रहने वाला था। वह शाहबाद में शराब के ठेके की जिम्मेदारी संभाल रहा था। पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हमलावरों की तलाश जारी है।”
पुलिस ने हमलावरों के लिए खिलाफ लिखी FIR
शुरूआती जांच में मामला आपसी रंजिश या कारोबारी विवाद का लग रहा है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही तलाश भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि हमलावर मृतक को जानते थे और घात लगाकर सिर्फ उसे मौत की नींद सुलाने के लिए नजरे गढ़ाए हुए थे।