Donald Trump Harvard University News : हार्वर्ड में फिलहाल एफ-1 और जे-1 वीजा पर आए विदेशी छात्रों एडमिशन नहीं मिल सकेगा. यूनिवर्सिटी के करीब 800 भारतीय और 6800 विदेशी छात्रों का भविष्य खतरें में है। अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार का चौंका देने वाला फैसला सामनें आया है। 72 घंटो के दौरान करनी होंगी 6 शर्ते पूरी। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय और विदेशी छात्रों के दाखिले पर लगा दी हैं। रोक ट्रंप के इस फैसले नें सबको चोंक दिया है। अमेरिका के इस फैसले के बाद भारत समेत दूसरे देशों के हजारों छात्रों के भविष्य पर संक्ट आ गाया हैं।
अमेरिकी सरकार ने सामनें रखी 6 शर्तें
ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों को 72 घंटो का टाइम दिया है। 72 घंटो के दोरान 6 शर्ते पूरी करनी होंगी।हार्वर्ड में फिलहाल एफ-1 और जे-1 वीजा पर आए विदेशी छात्रों को एडमिशन नहीं मिल सकेगा। 72 घंटो के दौरान कुछ रिकॉर्ड्स सबमिट करनें होंगे और बताई गई 6 शर्ते पूरी करनी होंगी।
हार्वर्ड में पढ़ना हैं तो करनी होंगी 6 शर्ते पूरी
- अवैध गतिविधि से जुड़े सभी दस्तावेजों को प्रशासन को सौंपना होगा।इसमें इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स, ऑडियो और वीडियो फुटेज शामिल हैं।
- छात्रों को पिछले पांच साल के ऐसे वीडियो फुटेज जिसमें हिंसा दिख रही हो, उन्हें भी प्रशासन को सौंपना होगा। ये वीडियो या ऑडियो कैंपसे के हैं या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। इन्हें बस प्रशासन को सौंप देना है।
- छात्रों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े ऐसे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड भी सौंपने होंगे, जिसमें यूनिवर्सिटी के कर्मियों को धमकी देने से जुड़ी जानकारी हो।
- पिछले पांच सालों में किसी गैर-अप्रवासी छात्र ने किसी सहपाठी या यूनिवर्सिटी के स्टाफ के अधिकारों का हनन किया और इसका कोई वीडियो हो, उसे प्रशासन को सौंपना होगा। यह मामला यूनिवर्सिटी के बाहर का हो तब भी प्रशासन को जानकारी देनी होगी।
- यूनिवर्सिटी में किसी तरह के विरोध प्रदर्शन से जुड़े दस्तावेज को भी सौंपना होगा।
- किसी भी छात्र की अनुशासनहीनता से संबंधित रिकार्ड को भी प्रशासन के पास जमा करना होगा।