क्या है पूरा मामला
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव के पास 25 वर्षीय रीता की बस में ही दुखद मौत हो गई। यह घटना जलालपुर गांव की है, जहां रीता अपनी मां गुड्डी और भाई रोहित के साथ दिल्ली में रह रही थी। मंगलवार को रीता घर पर आराम कर रही थी, तभी उसके पति के नंबर से एक अज्ञात महिला का फोन आया। उस महिला ने खुद को रीता की “सौतन” बताया, जिससे रीता को गहरा सदमा लगा। घबराहट में वह तुरंत अपनी मां और भाई के साथ मायके जलालपुर के लिए बस से रवाना हो गई।पूरे सफर के दौरान रीता अपनी मां की गोद में सिर रखकर रोती रही और कहती रही कि उसका घर उजड़ गया। लेकिन ढिकुन्नी गांव के पास अचानक उसकी सांसें थम गईं और उसने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
करीब ढाई साल पहले हुई थी शादी
रीता की शादी करीब ढाई साल पहले सीतापुर के शैलेंद्र से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसे टीबी की बीमारी हो गई। बीमारी बढ़ने पर पति ने उसे मायके छोड़ दिया। इलाज के बाद रीता ठीक हो गई और परिवार के समझौते के बाद वह ससुराल वापस चली गई। लेकिन 24 मई को उसके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद वह जलालपुर लौट आई। पति से अनबन के बाद वह मां और भाई के साथ दिल्ली चली गई थी।
“हेलो! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं”
मंगलवार को फोन पर आई उस अज्ञात महिला की आवाज ने रीता को झकझोर दिया। मां गुड्डी के अनुसार, रीता को यह सदमा इतना गहरा लगा कि वह पूरे रास्ते रोती रही। ढिकुन्नी पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसने मां की गोद में अंतिम सांस ली।
पुलिस की कार्रवाई
रीता के भाई ने इस घटना की सूचना अतरौली थाने को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने पुलिस को मौके पर भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सभी तथ्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल रीता के परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक दर्दनाक हादसा बन गई।















