West-Bengal Ramnavmi : देशभर में आज रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश के भगवान राम के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है। पश्चिम बंगाल का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। हालांकि बंगाल में इस त्योहार के मौके पर सियासी तनाव भी दिख रहा है। वक्फ बिल के पास होने पर बंगाल की सियासत गरमाई हुई है।
रामनवमी पर बंगाल में कड़ी सुरक्षा
पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर तमाम धार्मिक संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया था। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था टाईट की गई। सड़कों पर पुलिस तैनात हैं। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। हर जगह पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। 29 IPS अफसरों की स्पेशल ड्यूटी भी लगाई गई है। कोलकाता में 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला
मुर्शिदाबाद, हावड़ा, कूचविहार जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस की निगरानी के कारण बंगाल में आसानी से शोभायात्रा निकाली गई। पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी के अवसर पर नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी।
“बंगाल में हिंदू नहीं बंटेंगे” – शुभेंदु अधिकारी
पैदल यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि “पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदू नहीं बंटेंगे। भगवा लहर है।” शोभायात्राओं और रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल में पुलिस अलर्ट पर है। इसके लिए बंगाल के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया। 7 जिलों में अतिरिक्त पुलिस लगाई गई। रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई। कोलकाता में 5000 अतिरिक्त पुलिस र्मी तैनात किए गए हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।