Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 29 जुलाई 2025 को भारी बारिश और बादल फट गया जिसे चारों तरफ तबाही मच गई। जिससे पूरे शहर की रफ्तार थम गई। चारों तरफ मलबा ही मलबा जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति लापता है। मरने वालों में पूर्व पार्षद का बेटा-बहू और पोता भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये परिवार एक थ्री व्हीलर को बचाने की कोशिश कर रहा थे, तभी ये हादसा हो गया और उनकी सांसे हमेशा के लिए रुक गई।
मंडी के जेल रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां भारी बारिश और मलबे ने तबाही मचाई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), पुलिस, और होम गार्ड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मंडी के नगर आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि भारी बारिश के कारण ऊपरी क्षेत्रों से मलबा नीचे की ओर आया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी क्षेत्र में भारी नुकसान की पुष्टि की और राहत कार्यों की निगरानी की। स्थानीय प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं, और प्रभावित परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया गया है
लोगों ने भागकर बचाई जान
जब मलबा गिरने लगा तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए लोग आसपास की दुकानों और घरों में जाकर छिप गए। स्थानीयों का कहना है कि यह मंजर बहुत ही भयावह था। थोड़ी ही देर में इलाका मलबे तले दब सा गया। तो वही जेल रोड पर कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन एहतियात के तौर पर तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जेसीबी मशीनें और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है।















