Farah Khan Comment : कोरियोग्राफर फराह खान मुसीबतों में फंसती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ ने बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर की तरफ से होली के त्योहार पर किए गए एक कमेंट को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की है और बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। क्योंकि पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
हिंदुस्तानी भाऊ की याचिका के मुताबिक, फराह खान ने फरवरी 2025 में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड के दौरान हिंदू त्योहार होली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि उनकी तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। यह घटना 20 फरवरी की है, जब फराह खान ने कथित तौर पर होली को ‘छपरियों का त्योहार’ कहा था।
फराह खान के खिलाफ FIR की मांग
हिंदुस्तानी भाऊ ने तर्क दिया कि ‘छपरी’ का इस्तेमाल अपमानजनक तौर पर किया जाता है। ये कमेंट नेशनल टीवी पर किया गया था, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। सांप्रदायिक अशांति भड़काने की क्षमता रखती है। भाऊ ने 21 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन के अधिकारी से शिकायत दर्ज कराकर FIR दर्ज करने की गुजारिश की थी।
होली पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज
बाद मे उन्होंने डिप्टी पुलिस कमिश्नर और एडिनशल पुलिस कमिश को शिकायत भेजी और उनसे फराह खान के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और पुलिस द्वारा कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। इसीलिए अब उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चलिए आपको सुनाते है, इस पूरे मामले को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा “एक रियलिटी शो में हिंदू के त्यौहार होली का अपमान किया गया था। ऐसा नहीं है कि आपने कभी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया। या फिर आपको दुनिया के बारे में आपको मालूम नहीं है। सभी साधु-संत और भारत के 100 करोड़ लोग होली मनाते हैं और आप इन सभी लोगों का अपमान कर रही हैं।
हिंदुस्तानी भाऊ ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
फराह खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जंग सी छिड़ गई है। यूज़र्स लगातार फराह खान पर निशाना साध रहे है। फिलहाल फराह खान ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। अभी भी शो को जज करती हुई नजर आ रही है। वो कंटेस्टेंट और बाकी जजेस के साथ ढेर सारी मस्ती करती हैं। यह शो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।