Uttar-Pradesh News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 15 जून को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने त्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए नवचयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र बांटे। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया।
“60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती” – सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री मोदी के देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कार्यकाल ने नए भारत के रूप में प्रत्येक भारतीय के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पिछले 8 वर्षों में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि परीक्षा की सूचिता और पारदर्शिता क्या हो सकती है।”
“कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही” – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं। राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी। लेकिन 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने लगी।”