Glowing Skin Home Remedy: आज के समय में सुंदर दिखना किसको पसंद नहीं है। हालांकि किचन महिलाओं का छिपा खजाना होता है जहां मौजूद चीजें सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ातीं, बल्कि खूबसूरती से लेकर सेहत से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने में कारगर होती हैं। जी हां, फल हो, मसाले या फिर डेयरी प्रोडक्ट्स इनका सही तरीके से इस्तेमाल कर आप पा सकती है खूबसूरत स्किन के साथ चमकदार बाल। आइए आपको बताते है किचन में मौजूद इन चीजों से आप अपना चेहरा निखार सकते है।
टमाटर : खाने का जायका बढ़ाने के साथ ही स्किन के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। टमाटर का लाइकोपीन तत्व फ्री रैडिकल्स की प्रॉब्लम को दूर करने के साथ ही टैनिंग की समस्या से भी राहत दिलाता है। ओपन पोर्स और ब्लैकहेड्स से निजात पाने में टमाटर का एक छोटा टुकड़ा ही कारगर है। बस इसके रस को कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने के बाद धो लें और आप चाहे तो इसमें नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
खीरा : खीरा में 95% पानी पाए जाते है और इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। खीरा खाने से चेहरे के सूजन को राहत मिलती है और स्किन को हाइड्रेट रखता है। खीरे के टुकड़ों को अपनी आंखों पर रखकर कुछ समय के लिए छोड़ दें जिससे आंखों में जलन की समस्या से आपको राहत मिल सकती है। हालांकि आप इसे फेस मास्क में मिलाकर लगा सकते है।
नींबू : नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये स्किन पर नेचुरल ग्लो लाता है। नींबू के रस को शहद के साथ या फिर फेस पैक में मिलाकर यूज कर सकते हैं। नींबू के रस को सीधे अपने चेहरे पर न लगाएं।
हल्दी : हल्दी सदियों से चेहरे के लिए इस्तेमाल होता आया है। यह चेहरे से दाग-धब्बों और धूप के कारण हुए टेनिंग को दूर करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। हालांकि आप इसे दही या दूध में मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते है। इसके इस्तेमाल से चेहरा बेदाग और सॉफ्ट रहती है।