Summer Care Tips: गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए हर कुछ देर में पानी पीते रहना चाहिए। गर्मियों में डिहाइड्रेशन, उल्टी और दस्त जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। गर्म में सेहत का काफी ध्यान रखना पड़ता है। इस मौसम में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे व्यक्ति की थकान भी बढ़ती जाती है। हालांकि इन सब का कारण चिलमिलाती धूप है। बढ़ती धूप से लोगों को थकान महसूस होने लगता है। चलिए जानते हैं उन समर केयर टिप्स (Summer Care Tips) के बारे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
सूखा धनिया और आंवले
अपने डाइट में सूखा धनिया और आंवले का इस्तमाल करें। सूखा धनिया बेहद फायदेमंद साबित होता है। ये दोनों ही न केवल गर्मी के कारण होने वाली थकान को दूर करते हैं बल्कि चक्कर, उल्टी आदि समस्या को भी दूर करते हैं।
गोंद कतीरा
आप गर्मियों में गोंद कतीरा खा सकते हैं। बता दें गोंद कतीरा गुलाब जल में भिगोकर खाने से न केवल शरीर की गर्मी दूर होती है बल्कि शरीर में नेचुरल ठंडक भी बनी रहती है।
सौंफ पानी का सेवन
आप गर्मियों में सौंफ का सेवन कर सकते हैं। ऐसे में आप रात को पानी में सौंफ को भिगोएं और अगले दिन इसका सेवन करें।
पानी पीना
आपको गर्मियों में भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। भरपूर मात्रा में पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है। इसके अलावा आप अपनी डाइट में एलोवेरा जूस, बेल का जूस, नारियल पानी आदि को जोड़ सकते हैं। इससे गट हेल्थ अच्छी होती है और गर्मियों में शरीर ठंडा रहता है।