Mahua Maji Accident : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) का बुधवार, 26 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया। वह महाकुंभ (Mahakumbh) से वापस रांची लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक नींद की झपकी के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में महुआ माजी बुरी तरह घायल हो गई हैं। उनका हाथ टूट गया है, उनकी पसलियों में भी डैमेज आया है। फिलहाल उनका इलाज RIMS में चल रहा है।
महुआ माजी के साथ हुआ हादसा
महुआ माजी के बेटे ने इस हादसे की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लगातार गाड़ी चलाने की वजह से उन्हें नींद की झपकी लग गई। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। उन्होंने जानकारी दी कि मां महुआ माजी के हाथ का ऑपरेशन किया जाएगा।
बेटे ने बताया कैसे हुई हादसा ?
महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने कहा “हम सभी 24 तारीख को महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। यहां गाड़ी से पहुंचने में करीब 12 घंटे लगे थे। कल, 25 फरवरी को हमने अच्छे से संगम में स्नान किया। शाम 6.30 बजे हम वहां से रांची के लिए निकल गए। हम लगातार 9 घंटे से ड्राइव कर रहे थे। इस बीच हम सिर्फ डिनर के लिए बाहर निकले थे। लगातार गाडी चल रही थी। ड्राइवर बगल में ही बैठा हुआ था। सभी बारी-बारी से गाड़ी चला रहे थे। करीब 3.40 पर मुझे लगा कि चेहरा धो लेना चाहिए। लेकिन मैंने सेसा नहीं की और मेर्री आँख लग गई।”
झपकी लगने की वजह से हुई हादसा
सोमवित माजी ने आगे बताया कि “मां कार में पीछे की सीट पर बैठी हुई थी। कार में मौजूद सभी लोगों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। मरे साइड में मेरी पत्नी बैठी हुई थी। तभी मेरी झपकी लगी और वाइफ के चिल्लाने की आवाज आई। जब मैंने तब तक गाडी हादसे का शिकार हो चुकी थी। मुझे और ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं लगी। लेकिन पत्नी को पीठ में चोट लगी और मां को सबसे ज्यादा चोट लगी।”