Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां पर सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी पर हमला
जानकारी के मुताबिक, जम्मू के रौजारी के सुंदरबनी सेक्टर में करीब 12.45 बजे सेना की गाड़ी पर हमला हुआ। आतंकवादियों ने गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की। इस घटना को अंजाम देकर आतंकी तुरंत मौके से फरार हो गए। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, आतंकियों की तलाश की जा रही है।
#BreakingNews | जम्मू-कश्मीर में सेना पर आतंकी हमला
➡️राजौरी में सेना की गाड़ी पर फायरिंग #JammuAndKashmir #Rajouri #terroristattack #Trending #jantantratv pic.twitter.com/sj5FdWrqUT
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 26, 2025
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि सुंदरबनी एलओसी के बेहद करीब है। यहां सुबह से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी पर भी इसी दौरान हमला हुआ था। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हमलावर फायरिंग के तुरंत बाद भाग गए और आस-पास के इलाकों में जाकर छिप गए। इसके बाद सेना पूरे इलाके को घेर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, फायरिंग एक ही तरफ से हुई है। सेना के जवानों को जवाबी फायरिंग का मौका भी नहीं मिला है। हालांकि इस मामले पर अब तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।