Kedarnath Dham News : महाशिवरात्रि (MahaShivratri) के खास मौके पर शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तराखंड स्थित केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 2 मई को सुबह 7 बजे 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुलेंगे।
6 महीने बाद खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
केदारनाथ धाम को उत्तराखंड के चार धामों में से एक और पंच केदार में पहले केदार के रूप में पूजा जाता है। सर्दियों में बर्फ़बारी की वजह से केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ के कपाट खोलने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और उस दिन विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी।
3 नवंबर को बंद किए गए थे कपाट
श्री केदारनाथ धाम के कपाट ऊं नमः शिवाय, जय बाबा केदार के जय घोष और भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ 3 नवंबर को पिछले साल बंद किए गए थे। इस दौरान भारी संख्या में वहां श्रद्धालु मौजूद रहते हैं।