Delhi Weather Update : दिल्ली और उत्तर-प्रदेश के लोगों को उमस काफी दिक्कतें दे रही है। मौसम विभाग पिछले एक हफ्ते से पूर्वानुमान में बारिश के आसार जता रहा है लेकिन थोड़ी सी बूंदा बांदी के अलावा ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का नामूनिशान नहीं है। अब एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटों में और उत्तर-प्रदेश में शनिवार तक मानसून के आने की संभावना है। दिल्ली में इसी कारण की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दमदार वर्षा
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश निरंतर रूप से लगातार हो रही है। लेकिन जम्मु कश्मीर में कुछ जगहों पर बारिश है और कुछ इलाकों में तपती धूप पड़ रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार, 26 जून को उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल-प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में आया मानसून
पंजाब में अब हर जिले में मौनसून आना शुरु हो चुका है। बुधवार को 10 जिलों में सामान्य बारिश के साथ प्रदेश में तेज हवाएं चली हैं। मौसम विभाग ने भी पंजाब के लिए रेड अलर्ट शुरू कर दिया है।