Remove Tanning from Face at Home: गर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या काफी आम बात है। आप इस मौसम की धूप में थोड़ी देर भी बिना किसी शेड के खड़े हो जाएं, तो त्वचा काली पड़ने लगती है। इसलिए शरीर को पूरी तरह से कवर करके घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है। हालांकि मार्केट में कई बड़े-बड़े ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई इसे ले नहीं पाता है। कई लोग इसे फिजूल खर्ची मानकर भी नहीं खरीदते हैं। ऐसे में सन टैन को हटाने के लिए हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे आप अपने किचन में रखे सामानों से ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं टैनिंग हटाने के ये नेचुरल उपाय सस्ते होने के साथ बहुत कारगर भी होते हैं। आइए आपको बताते है कुछ घरेलू नुस्खे जिससे आप गर्मी में टैंनिग की सम्सया को कर सकते है दूर।
एलोवेरा और टमाटर पैक (Aloe vera and Tomato)
यह पैक आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली मसूर दाल स्किन को एक्सफोलिएट करती है। मसूरक दाल खतरनाक से खतरनाक टैनिंग को भी साफ करने में मदद करती है। वहीं, एलोवेरा स्किन में जलन को रोकता है और स्किन को हील करता है। टमाटर आपकी स्किन को रिपेयर करता है।
ओटमील और छाछ पैक ( Oatmeal and Buttermilk)
अगर आपके पास समय की कमी है तो यह सन टैन हटाने का एक इंस्टेंट और आसान उपाय है। छाछ स्किन को आराम और नमी प्रदान करने तथा छालों को ठीक करने में मदद करती है और ओटमील एक नेचुरल स्क्रब के रूप में कार्य करता है।
दही और हल्दी पैक (Curd and Turmeric)
जहां दही हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करता है तो वही हल्दी नेचुरल एक्सफोलिएंट कर स्किन पर ग्लो लाती है। टैन हटाने के लिए एक चम्मच दही मेंएक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसे टैन वाले जगह पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
कच्चा दूध (Raw Milk)
कच्चा दूध टैनिंग को हटाने में बहुत कागर होता है। इसमें हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर आप अपना नेचुरल टैन रिमूवर तैयार कर सकते हैं। इससे टैन्ड एरिया पर मसाज करें और पेस्ट सूख जाने के बाद धो लें। आप देखेंगे की त्वचा में निखार वापस आ रहा है। ऐसा दूध में मौजूद क्लींजिंग गुणों के कारण संभव होता है।