Champions Trophy Final 2025 : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पूरी दुनिया इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस बीच एक विदेशी सिंगर ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान विराट कोहली को सपोर्ट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Shawn Mendes का कोहली प्रेम
इन दिनों विदेशी गायकों का भारत की ओर रुख पिछले कुछ सालों में बढ़ रहा है। कई विदेशी ग्रुप्स जैसे कॉल्डप्ले ने भारत में परफॉर्म किया है। क्रिस मार्टिन ने तो गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति वाले हिंदी गीत भी गाए थे। लेकिन हाल ही में सिंगर शॉन मेंडेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शॉन मेंडेस का भारत में अपना पहला म्यूजिक शो महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित हुआ। शो के दौरान शॉन भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली की टीम इंडिया की जर्सी पहनें नजर आए। जिसे देख सब हैरान रह गए।
शॉन मेंडेस ने भारत को दी शुभकामनाएं
फैंस को संबोधित करते हुए शॉन मेंडेस ने कहा “मुझे पता है कि कल भारत के लिए एक बड़ा और अहम मैच है। मेरी सभी को शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं, सब ठीक रहेगा।” शॉन मेंडेस रविवार को दुबई में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच का जिक्र कर रहे थे।
गौरतलब हो कि, शॉन मेंडेस का यह कॉन्सर्ट बीती शाम को आयोजित किया गया था। इस कॉन्सर्ट में नादानियां स्टार्स भी शामिल हुए थे। खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर शॉन मेंडेस के कॉन्सर्ट से तस्वीरें शेयर की हैं।