India China Relations: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार (03 दिसंबर, 2024) को लोकसभा में भारत-चीन संबंधों और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कहा कि वहां पर शांति बहाली की कोशिशें जारी है. हालात अप्रैल 2020 से “असामान्य” हैं. उन्होंने बताया कि एलएसी पर कूटनीतिक पहल से एलएसी पर हालात सुधरे हैं और दोनों पक्ष हालात में सुधार को लेकर और बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध है. जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन सहमति के साथ ही सभी मसलों का समाधान करेंगे.
विदेश मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में एलएसी पर हालात पहले से बेहतर हुए हैं. भारत और चीन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि यथास्थिति में किसी प्रकार का एकतरफा बदलाव नहीं किया जाएगा. जयशंकर ने भारतीय सेना को एलएसी पर शांति बहाली का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों के दृढ़ संकल्प ने सीमा पर स्थिरता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.