IND-PAK Army Meeting : भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच आज गुरूवार, 10 मार्च को फ्लैग मीटिंग होने जा रही है। जम्मू के पुंछ सेक्टर के चक्कां दा बाग इलाके में यह मीटिंग होगी।
दोनों देशों की सेनाओं के बीच बैठक
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए गए अनुरोध के बाद की जा रही है। इसमें सीमा से जुड़ी चिंताओं और हाल ही में हुए संघर्ष विराम उल्लंघनों पर बातचीत होना संभव है। भारतीय सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि बैठक का मुख्य एजेंडा पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हाल ही में की गई घुसपैठ की कोशिशों का हो सकता है।
#BreakingNews | आज भारत और पाक सेना के बीच होगी बैठक
➡️J&K में सीमा तनाव को लेकर होगी फ्लैग बैठक#BharatPakistanArmy #indiapakistanborder #Trending @IndianArmy007 #IndianArmy #PakistanArmy #jantantratv pic.twitter.com/xRwvvvYLO2
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 10, 2025
कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
साथह ही इन घटनाओं में भारतीय क्षेत्र में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आई.ई.डी.) लगाने और निगरानी कैमरे लगाने के प्रयास शामिल हैं। इन कदमों को भारत के सतर्क घुसपैठ विरोधी ग्रिड द्वारा प्रभावी रूप से विफल कर दिया गया। इस बैठक में आक्रामक कार्रवाइयों पर कड़ी आपत्ति जताने की उम्मीद है, जो नियंत्रण रेखा पर शांति के लिए खतरा पैदा करती हैं। इस बैठक को दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौते को बनाए रखने की दिशा में फ्लैग मीटिंग को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।