Dhirendra Shastri on Ind-Pak Ceasefire : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री देश में राष्ट्रवाद और सेना के प्रति सम्मान के लिए अक्सर खड़े नजर आते हैं। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान को “बिगड़ैल औलाद” और “कुत्ते की पूंछ” कह दिया है। उन्होंने कहा “पाकिस्तान की सोच कभी भी सीधी नहीं हो सकती है।”
“बुंदेलखंड की धरती नौगांव से जुड़ी सोफिया कुरैशी पर हमें गर्व है”
➡️ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा
#SofiaQureshi #DhirendraShastri #LatestNews #breakingnews #Trending #jantantratv pic.twitter.com/J1VjFSlKlY
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 12, 2025
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि “युद्ध के बिना कोई हार-जीत नहीं होती। हमारी सेना तो अभी युद्ध में उतरी ही नहीं, फिर यह लोग किस बात जश्न मना रहे हैं। जब उनके इलाके में बम धमाके हो रहे थे। तब हम मिनी दिवाली मना रहे थए। क्या इन लोगों ने वह नहीं देखा।”
पाकिस्तान पर धीरेन्द्र शास्त्री ने साधा निशाना
उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि “पाकिस्तान की रोने की आदत है। वह हमेशा खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। उसकी सोच हमेशा टेढ़ी है और हमेशा से टेढ़ी ही रहेगी।”
देश की सुरक्षा पर बोले बाबा बागेश्वर
देश की सुरक्षा को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि ” हर गांव में सेना के ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने चाहिए ताकि जब भी जरूरत हो, हर कोई देश की रक्षा में योगदान दे सके।”
बाबा बागेश्वर ने की सोफिया कुरैशी की तारीफ
बाबा बागेश्वर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड की धरती नौगांव से जुड़ी सोफिया कुरैशी पर हमें बहुत गर्व है। जिस साहस से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लीड़ किया। वह महारानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है।”