India-Pakistan Ceasefire Update : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजी प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। इस प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे। 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया। जिसके बाद आज 12 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के बाद भारत की तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस ब्रीफिंग दी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना ने दी जानकारी
तुर्की के ड्रोन पर एयर मार्शल ने दी जानकारी
“पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका”
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक। पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था। क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी। जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए।”
“पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश”
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं। जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।”