India-Pakistan Tension News : भारत-पाकिस्तान के DGMO के बीच सीजफायर पर बनी सहमति के बाद आज पहली मीटिंग होंगी। भारत के DGMO राजीव घई और पाकिस्तानी मेजर जनरल काशिफ चौधरी के बीच आज बातचीत होनी है। बता दें कि यह बैठक 10 मई को हुई सीजफायर ऐलान के बाद होने जा रही है।
भारत-पाक के बीच अहम बैठक
युद्ध विराम का ऐलान होने के बाद पाकिस्तानी DGMO ने 10 मई को भारतीय समकक्ष को संभावित युद्ध को रोकने का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद दोनों देशों की तरफ से सीजफायर का ऐलान किया गया। हालांकि कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। देश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि DGMO-स्तरीय वार्ता का अगला दौर 12 मई को निर्धारित जाएगा। वहीं भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के DGMO समकक्ष की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी। यह ब्रीफिंग 12 मई को दोपहर 2:30 बजे होगी। इसका आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में किया जाएगा।
#BreakingNews | दिल्ली- पीएम आवास पर आज होगी अहम बैठक
➡️ DGMO लेवल की बातचीत के बाद होगी बैठक
➡️ बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे शामिल
➡️ गृहमंत्री शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल@PMOIndia @AmitShah @rajnathsingh #DGMO #LatestNews #breakingnews #Trending… pic.twitter.com/v91pDtinzI
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 12, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने पाकिस्तान से इस आतंकी हमले का बदल ऑपरेशन सिंदूर से लिया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। भारतिय सेना हमले की जानकारी देते हुए बताया था, कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। आम नागरिकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रूख साफ
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारतिय सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि सैना ने पाकिस्तान के हर प्रहार को नाकाम कर दिया। दोनों देशों के बीच तनाव काफी हद तक बढ़ गया था। जिसके बाद 10 मई की शाम को सीजफायर का ऐलान किया गया। हालांकि पाकिस्तान ने सीजफायर ऐलान के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी कर दी।
सीजफायर पर अमेरिका की अहम भूमिका
भारत की तरफ से यह साफ हो चुका है कि अगर अब पाकिस्तान इस तरह की हिमाकत करता है, तो भारत उसे सीधा युद्ध की शुरूआत मानेगा। भारत का रुख बेहद साफ है. अब केवल एक ही मुद्दा बचा है, जो है पीओके की वापसी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफाय को लेकर अहम भूमिका निभाई है।