Randhir Jaiswal News : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में कश्मीर को लेकर बयान दिया था। उनके बयान पर अब भारत की प्रक्रिया सामने आ गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब दिया है। रणधीर जयसवाल ने अपने बयान में कहा “कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है।” इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
PAK आर्मी चीफ को भारत का जवाब
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि “कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करना है।”
कश्मीर पर भारत का रूख साफ
बता दें कि भारत की कश्मीर नीति हमेशा साफ रही है। कश्मीर भारत का एक महत्वपुर्ण अंग है। साथ ही इसमें किसी भी तरह का बाहरी दखल भारत बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करने वाला है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेश जाता है।
असीम मुनीर का विवादित बयान
गोरतलब हो कि जनरल असीम मुनीर का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं को देश की ‘कहानी’ याद दिलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि “हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं, हम सभी के विचार, धर्म और परंपराएं सभी हिंदुओं से बेहद अलग है। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है। पाकिस्तान की हर पीढ़ी ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। साथ ही आने वाली पीढ़ियो को भी पाकिस्तान की असलियत समझनी चाहिए।”






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 