IND vs PAK Match : भारत और पाकिस्तान (INDIA VS Pakistan) के बीच आज रविवार, 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पांचवां मैच दुबई (Dubai) के मैदान पर खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। भारत ने केवल 42.3 ओवर में 244 रन बनाकार जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारत ने केवल 4 विकेट खोए। टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी के साथ भारत ने सेमी फिनाले में अपनी जगह बना ली है। वहीं मेजबान पाकिस्तान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। पाकिस्तान की इस चैंपियंस ट्रॉफी में ये लगातार दूसरी हार है। इसी के साथ उसका सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन हो गया है।
विराट-श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी
विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर एक शानदार पारी खेली। इस पारी ने भारत की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी के साथ इस मैच में विराट कोहली ने अपना शतक भी पूरा किया।
अर्धशतक से चूके शुभमन गिल
पाकिस्तान के बाद भारत दुबई के मैदान पर रन चेज करने उतरी थी। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग आए। भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ओपनिंग आए। 31 रन पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा था। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल को अबरार अहमद ने बोल्ड आउट किया। वह 52 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए थे।
भारत को मिला था 242 रनों का टारगेट
पाकिस्तान की पूरी टीम ने भारत को 242 का टारगेट दिया था। पाकिस्तानी टीम 241 बनाकर पवेलियन वापस लौट गई थी। भारत के तेज गेंदबाज कुलदीप, जडेजा, और हार्दिक के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे। टीम की तरफ से केवल एक ही बल्लेबाज अर्धशतक बना सका। इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले थे। पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी।
कैसा रहा भारत का पिछला प्रदर्शन ?
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। भारत और बांग्लादेश (INDIA vs Bangladesh) के बीच यह मुकाबला खेला गया था। टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी। टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश ने भारत को 229 रनों का स्कोर दिया था। हालांकि भारत ने 46.3 ओवर्स में अपना टारगेट चैज कर लिया था।
कैसा रहा पाकिस्तान का पिछला प्रदर्शन ?
पाकिस्तान (Pakistan) को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच 19 फरवरी को मैच खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर के दिया। पाकिस्तान ने 321 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वह शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। महज 260 रनों के स्कोर पर पूरी पाकिस्तान टीम को पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के नतीजे के बाद पाकिस्तानी फैंस के बीच काफी नाराजगी भी देखने को मिली थी।
भारत-पाकिस्तान का स्क़ॉड
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान : बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान