IPL 2025 CSK VS RCB : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कल शुक्रवार, 28 मार्च को 8वां मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के फैंस भारत में बड़ी मात्रा में है। अब फैंस के बीच जंग छिड़ी हुई है, कि उनकी फ़ेवरेट टीम जीत जाए। बता दें कि चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि इस पिच पर खेलना हर किसी के लिए आसान नहीं है।
एम चिदंबरम स्टेडियम के ग्राउंड पर आईपीएल के कुल 78 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 जीते जबकि दूसरी टीम ने 32 मैचों में जीत हासिल की। CSK और RCB के बीच अभी तक कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 21 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते है, जबकि आरसीबी की टीम 11 मैचों में जीत हासिल की है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड,सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, जोश हेजलवुड, मोहित राठी/स्वपनिल सिंह