IPL 2025 Karun Nair : रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मुकाबले के दौरान करुण नायर (karun Nair) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई। करुण शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और बुमराह के खिलाफ मैच में दबदबा बनाया। वह अंततः 40 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उनके प्रदर्शन ने उन्हें काफी प्रशंसा दिलाई। फिर यह बल्लेबाज अपनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं दिला पाया। बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से झगड़ा मोल ले लिया।
छह साल बाद करुण नायर ने जड़ा पचासा
33 वर्षीय बल्लेबाज ने 22 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 11वां पचासा जड़ा। करुण नायर ने छह साल बाद इस टूर्नामेंट में अर्धशतक बनाया। वह शानदार फॉर्म में नजर आए। मुंबई के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 89 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.50 का रहा। यह आईपीएल में किसी इम्पैक्ट खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। करुण ने रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ के खिलाफ 68 रन बनाए थे।
हार्दिक और रोहित का वायरल हुआ रिएक्शन
इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा-सुनी हुई। हांलाकि, फिर नायर एमआई के कप्तान हार्दिक पांडया के पास जाकर अपनी बात रखी। उस समय हार्दिक ने इसे ऐसे ही जाने दिया, लेकिन बाद में कैमरे में दिखा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नायर को कुछ इशारे कर रहे थे। वह शायद इस बात पर था कि तुमने बुमराह से ही पंगा ले लिया। रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बुमराह से टकरा गए करुण नायर
मुंबई के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी खेलने आए करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट का फॉर्म बरकरार रखा है। उन्होंने पिछले घरेलू सत्र में नौ शतक जड़े थे। इस मैच में नायर ने बुमराह की भी जमकर पिटाई की। उन्होंने तेज गेंदबाज के खिलाफ कुल नौ गेंदे खेली और 26 रन बनाए। इसी के साथ वह आईपीएल में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 2016 में शिखर धवन ने 16 गेंदो से बुमराह के खिलाफ 27 रन बनाए थे।