IPL 2025 RR vs KKR : आईपीएल 2025 का छठा मैच गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में दोनों टीम जितनी की पूरजोर कोशिश करने वाली हैं। केकेआर को पहले मैच में आरसीबी ने सात विकेट से हराया था। वहीं राजसथाब को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से मात दी थी। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाईं।
राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला
इस बार भी रियान पराग राजस्थान की कमान संभालेंगे। सैमसन ने हैदराबाद के सामने 66 रन बनाए थे। इस बार भी अजिंक्य रहाणे से टीम ने उम्मीद लगाईं हुई हैं। रहाणे ने आरसीबी के विरुद्ध 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी। बता दें कि आरआर और केकेआर अभी तक एक साथ 29 मैच खेल चुकी है। केकेआर और आरआर ने 14-14 मैचों में जीत हासिल की हैं। वहीं दो मैच ऐसे थी कि इसका कोई नतीजा ही नहीं निकला।
राजस्थान की सुपर स्क़ॉड
यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर : शुभम दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड
क्विंटन डिकॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नोर्किया, वरुण चक्रवर्ती
इमपैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा