LSG VS MI IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन के 16वें मुकाबले में आज, शुक्रवार 4 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच जबरदस्त भिड़त देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच पर सभी की नजरें टिकी हुई है। जिसपर बल्लेबाजों के लिए शुरू में रन बनाना बेहद मुश्किल रहने वाला है। लखनऊ और मुंबई की टीम का अभी तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन नहीं हुआ है। दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मुकाबले खेल लिए हैं। जिसमें से दोनों को अभी तक केवल 1-1 मैच में जीत हासिल हुई है।
जानें कैसी है लखनऊ की पिच?
अगर हम लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात करें तो लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर गति और उछाल दोनों ही खूब देखने को मिलते हैं। इस पिच पर रन बनाना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाता है। यहां पर टॉस काफी अहम रहता है, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना थोड़ा आसान हो जाता है। यहां पर अब तक आईपीएल के 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाएंट्स:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
मुंबई इंडियंस:
रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर।