LSG vs PBKS News : लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टिमों के बीच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के मैदान में यह मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं और पीबीकेएस की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। दोनों टीम काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही हैं। दोनों आगे बढ़ने के लिए आज के मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
एलएसजी बनाम पीबीकेएस
बता दें कि, इससे पहले लखनऊ ने हैदराबाद को हराया था, जबकि दिल्ली ने भी हैदराबाद को मात दी थी। वहीं श्री अटल बिहारी वाजपेयी के पिच की बात करें तो यह लाल मिट्टी की है। पिच थोड़ी सी ऑफ-सेंटर है। इससे गेंदबाजों को छोटे साइड को डिफेंड करने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। यह भारत के बड़े मैदानों में से एक है। इसलिए बल्लेबाजों को चोंका-छक्का लगाने में थोड़ी मुश्किल होगी। बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में रन बनाने के लिए समझदारी से खेलना होगा। पावरप्ले में तेजी से रन बनाने का प्रयास करना होगा। जो टीम पावरप्ले का फायदा उठाएगी वह जीत की तरफ आगे बढ़ गई है।
आज शाम को होगा महामुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का टॉस आज, 1 अप्रेल को शाम 7 बजे IST पर होगा। एलएसजी बनाम पीबीकेएस का खेल शाम 7:30 बजे IST पर शुरू होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव
पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल