IPL 2025 News : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत आज, शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है। पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला है। वहीं सीरीज की शुरुआत से पहले 20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई ने सभी टीमों के कप्तानों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में आईपीएल के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। इन नियमों का सभी टीमों को सख्ती से पालन करना होगा। इनमें से कई नियम तो ऐसे हैं, जिन्हें अब तक आईसीसी की रूल बुक में भी शामिल नहीं हैं।
1. गेंद पर लार लगाना
आईपीएल 2025 में सबसे बड़ा बदलाव गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का है। इससे तेज गेंदबाज को काफी फायदा होने वाला है। कोविड-19 की वजह से आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर बैन लगा दिया था। लेकिन अब आईपीएल में इसे फिर से लागू कर दिया गया है।
2. एक इनिंग में 2 बार होगा टाइमआउट
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक इनिंग के दौरान सिर्फ एक बार ब्रेक दिया जाता है। लेकिन अब आईपीएल में एक इनिंग के दौरान 2 बार टाइम आउट मिलेगा। जिससे टीम को काफी फायदा मिलेगा। जिससे प्लेयर्स को आराम करने और रणनीति बनाने में काफी फायदा मिलेगा।
3. IMPACT PLAYER का नियम लागू रहेगा
आईपीएल 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू किया गया था। जिसमें वह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना सकते हैं। इस बीच कप्तान को टॉस के समय अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ 5 अन्य प्लेयर्स के नाम दिए जाते हैं। जिनमें से वह समय आने पर इम्पैक्ट प्लेयर के जरिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते थे।
4. दो नई गेंदो का किया जाएगा इस्तेमाल
टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला लेना काफी मुश्किल भरा रहता है। इसका सीधा असर आपके खेल पर पड़ता है। इसलिए अब नए नियम के मुताबिक दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। ओस के कारण शाम के मैच में दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक गेंद बदली जाएगी। ड्यू फैक्टर को काउंटर करने के लिए, क्योकि DUE की वजह से गेंद को पकड़ने में बहुत परेशानी होती हैं।