Preity Zinta on Third Umpire: पंजाब किंग्स की यह मालकिन और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आजकल काफी खफा-खफा नजर आ रही हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के शनिवार को मैच में हुई हार के बाद अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान करूण नायर ने एकदम बॉउंड्रीलाइन पर कैच पकड़ा था। जिसे उन्होंने बॉउंड्री के अंदर छोड़ दिया। क्योंकि उन्हें लगा कि उनका पैर बॉउंड्री को छू गया है। खुद नायर ने जाकर अंपायर को बताया की यह सिक्स है लेकिन थर्ड अंपायर ने तो कुछ अलग ही फैसला ले लिया और उन्हें सिक्स नहीं दिया गया।
प्रीति जिंटा ने निकाला गुस्सा
अब इस पर प्रीति को काफी गुस्सा आ गया। उन्होंने अपनी यह भड़ास करीब 3 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर निकाली। उन्होंने पोस्ट कर लिखा “ऐसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जिसमें थर्ड अंपायर के पास इतनी सारी तकनीक मौजूद हो, ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। मैंने खेल के बाद करुण से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि यह 6 था! बस इतना ही कहना चाहता हूं !”
इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट कर लिखा “आज रात हमारी रात नहीं है लेकिन हम और मजबूत होकर वापस आएंगे। अच्छा खेला डीसी! 26 मई को एमआई के खिलाफ हमारे आखिरी लीग घरेलू मैच के लिए जयपुर के स्टेडियम में आप सभी को देखने के लिए उत्सुक हूं! शुभ रात्रि दोस्तों, बस जीतना है!”
सिक्स को लेकर मचा बवाल
बता दें कि, यह पूरा मामला 15वें ओवर का है। मोहित शर्मा की गेंद पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने जोरदार शॉट लगाया। बॉउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने उसे पकड़ लिया। लेकिन वह अपना बैलेंस नहीं संभाल पाए और उन्होंने गेंद छोड़ दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इशारा किया कि छक्का लगा है। उनका पैर बॉउंड्री पर लग गयै था। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने चैक किया तो छक्का नहीं पाया गया। अब इस पर विवाद तो था क्योंकि फील्डर खुद मान चुका था कि उनका पैर छू गया है।
मुंबई इंडियंस के साथ पंजाब का अखिरी मैच
पंजाब किंग्स का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के साथ होने वाला है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब को आगे जाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।