IPL 2025 DC VS SRH : आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की वापसी हो चुकी है। वह पहले मुकाबले में निजी कारणों का वजह से खेल नहीं पाए थे। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच इसी ग्राउंड पर जीता था। दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था।
दिल्ली के आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से दिल्ली को जीत हासिल हो सकी थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था, लेकिन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हैदराबाद की टीम हार गई थी।
हेड टू हेड मुकाबला
आईपीएल में अब तक आईपीएल में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं। इनमें से हैदराबाद ने कुल 13 मुकाबले और दिल्ली ने 11 मुकाबले जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा स्कोर. हैदराबाद के खिलाफ 207 रन का रहा है। जबकी सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 266 का बड़ा स्कोर बनाया था।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी