IPL 2025 News : आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑक्शन के बाद से ही फैंस में आईपीएल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।आईपीएल 2025 के मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। आईपीएल की शुरुआत से पहले मैदान पर खिलाड़ियों के अनुशासन से जुड़े कई नियम सख्त कर दिए गए हैं।
मैदान में गुस्सा दिखाना प्लेयर्स को पड़ेगा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) सीजन में मैदान पर खिलाड़ियों के अनुशासन को लेकर काफी सख्त हो गई है। अब आईपीएल में सभी खिलाड़ियों को आचार संहिता का पालन किया जाएगा। ये फैसला गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया गया। इन रूल्स के तहत लेवल 1, 2 और 3 के उल्लंघन पर खिलाड़ियों को आईसीसी के नियमों के मुताबिक सजा दी जाएगी। बता दें कि गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने बताया, “आईपीएल में अब से आईसीसी के टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग कंडीशंस का पालन किया जाएगा। अब आईसीसी द्वारा निर्धारित कोड ऑफ कंडक्ट लागू किया जाएगा।”
पिछले सीजन में हुआ था नियमों का उल्लंघन
गौरतलब हो कि ऐसा इसीलिए किया जा रहा है, क्योंकि पिछले सीजन में 10 खिलाड़ियों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। सबसे ज्यादा सुर्खियां कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा बटोरी थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस देकर नियम तोड़ा था। जिसके बाद उनपर मैच फीस का 60% जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा इसके अलावा हर्षित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उल्लंघन किया, जिसमें उनके जश्न को आवश्यकता से “ज्यादा आक्रामक” माना गया था। इसके लिए उनपर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया और अगले मैच से निलंबित कर दिया गया था।