IPL 2025 Opening Ceremony : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। इस ओपनिंग मैच से पहले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होना है। लेकिन यह मजा किरकिरा हो सकता है, मौसम विभाग ने कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रद्द हो सकता है मुकाबला
उद्घाटन समारोह में पंजाबी सिंगर करन औजला, बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी परफॉर्म करने वाले हैं। आईपीएल की तरफ से भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। समारोह शाम 6 बजे से शुरू होने वाला है। लेकिन यहां बारिश की संभावना ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। KKR vs RCB के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला हैं। लेकिन मैच के साथ-साथ ओपनिंग सेरेमनी के रद्द होने का भी खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कोलकाता में 20 से 22 मार्च तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश की संभावना काफी अधिक है। मौसम वेबसाइट के मुताबिक, 22 मार्च को कोलकाता में पूरे दिन बारिश होने वाली है। यहां 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
टाली जा सकती है ओपनिंग सेरेमनी
कोलकाता में बारिश की संभावना के बीच मैच को रद्द भी किया जा सकता है। या फिर ओवरों में कटौती का खतरा बना हुआ है। बारिश की सम्भावना को देखते हुए ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना मुश्किल हो जाएगा। अगर दोपहर में भी बारिश होती है तो ग्राउंड पर सेरेमनी के लिए स्टाफ को काफी मेहनत करनी होगी। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल 2025 का फाइनल भी ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 74 मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे.