Iran-Israel Conflict News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के महज कुछ ही घंटो बाद इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर समझौता टूट गया है। इजरायल ने ईरान पर समझौता तोड़ने का आरोप लगाया है।
ईरान ने तोड़ा सीजफायर
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज मे मंगलवार को देशभर में कई धमाकों की खबरों के बीच कहा है कि उन्होंने इजरायली सेना को ईरान पर नए हमले करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 दिन तक चले इस खूनी संघर्ष को रोकने का दावा करते हुए सीजफायर का ऐलान किया था।
“इजरायल बर्दाशत नहीे करेगा” – इजरायल
इजरायली सेना प्रमुख ने बयान जारी करते हुए कहा कि ईरान ने युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन किया है, जिसे इजरायल बर्दाशत नहीे करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस उल्लंघन के जवाब में इजरायल जल्द ही बलपूर्वक प्रतिक्रिया देगा। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने ऐलान किया कि उन्होंने सेना को आदेश दिया है कि तेहरान पर सैन्य हमला किया जाए, क्योंकि ईरान ने हाल ही में घोषित युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने इस हमले में इजरायल करे रिहायशी इलाके को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
इस बीच इजरायली हमले के ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद रजा सेदिघी सबर उत्तरी तेहरान में इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक वरिष्ठ अधिकारी भी थे।