Israel Iran War News : इजराइल ने आज शुक्रवार, 13 जून 2025, ईरान पर हमला करने का पुष्टि का है। दोनों देशों के बीच काफी समय से स्थिति तनावपुर्ण बनी हुई है। अब यह हमला लंबे समय से चले आ रहे तनाव का सबसे बड़ा और सीधा कदम माना जा रहा है। इस हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “यह एक खास सैन्य अभियान है। इस अभियान का सीधा मकसद ईरान से अपने देश पर होने वाले खतरे को हर संभव तरीके से रोकना है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि “जब तक खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं होता, तब कर हमारा अभियान इसी तरह से चलता रहेगा।”
“अमेरिका इस अभियान का हिस्सा नहीं” – मार्को रूबियो
वहीं इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने साफतौर पर कहा कि “अमेरिका इस अभियान का हिस्सा नहीं है। हमारी प्राथमिकता सिर्फ अपने सैनिकों की सुरक्षा है।” संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी IAEA ने हाल ही में बताया था कि “ईरान पिछले 20 सालों में पहली बार अपने परमाणु नियमों का पालन नहीं कर रहा है। यही रिपोर्ट इजराइल की कार्रवाई का एक बड़ा कारण मानी जा रही है।”
#BreakingNews | इजरायल ने ईरान पर हमला किया
➡️ईरान के सैन्य, परमाणु ठिकानों पर हमला
➡️ईरान के सैन्य ठिकानों को टारगेट किया- IDF#Isreal #breakingnews #Israel #iran #attack #israelattackediran #airstrike #airattack @IDF #jantantratv pic.twitter.com/rAt0hl2cSi
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 13, 2025
इजराइल में भारतीय दूतावास ने इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है। क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड (https://oref.org.il/eng) द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
ईरान में भारतीय दूतावास ने ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है। सलाह में कहा गया है, “ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।”
“हमला पूरी तरह सफल रहा” – बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “ईरान पर किया गया हमला पूरी तरह सफल रहा है। उन्होंने अपने देशवासियों के कहा कि ईरान की जवाबी कार्रवाई के दौरान लोगों को लंबे समय तक बम शेल्टरों में रहना पड़ सकता है। हमारा अभियान सफल रहा है, लेकिन अब हमें ईरान के जवाबी हमले के लिए तैयार रहना होगा। सभी नागरिक सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों में रहने की तैयारी करें।