Israel Iran Conflict News : ईरान और इजरायल के जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को अभी तक रोका नहीं जा सका है। ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के लिए कई देश लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच ईरान ने इजरायल के तेल अवीव को खाली करने के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
ईरान ने दी इजरायल को चेतावनी
ईरान ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से तेल अवीव खाली करने के लिए कहा है। बता दें कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल के तेल अवीव में पहले भी अटैक किया था। ईरान ने इजरायल पर तगड़ा हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सेना ने बुधवार को तेल अवीव पर फत्ताह-1 मिसाइल से अटैक किया। जवाबी तौर पर इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान के एक प्रमुख क्षेत्र डिस्ट्रिक्ट सी के निवासियों को तुरंत क्षेत्र खाली करने की चेतावनी जारी की है। यह जानकारी हवाई हमलों से पहले दी गई है।
चीन और अमेरिका की भी हुई एंट्री
इस तनाव में चीन और अमेरिका ने भी एंट्री ले ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के लोगों से शहर खाली करने के लिए कहा था। वहीं चीन दोनों देशों के लगातार बातचीत कर रहा है। इजरायली सेना के प्रवक्ता एविचाय अद्रई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “अगले कुछ घंटों में इजरायली सेना इस क्षेत्र में कार्रवाई करेगी। जैसे की बीते कुछ कुछ दिनों में तेहरान के अन्य हिस्सों में सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।”
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने आधिकारिक तौर पर इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। ईरान और इजरायल के बीच लगातार 5 दिनों से संघर्ष जारी है। ईरान ने इजरायल पर अटैक किया है। इसके जवाब में इजरायल ने 12 जगहों पर हमला किया।