Israel Attacks Iran NewsUpdate : ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष का कारण आज पूरी दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की कगार पर खड़ा है। जहां इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर चुका है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। ट्रंप की चुप्पी और अस्पष्ट बयान से कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है। ईरान और इजरायल का टकराव एक पूर्ण युद्ध में बदल जाएगा या बातचीत की तरफ जाएगा?
ईरान-इजरायल के बीच अमेरिका की एंट्री
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि ईरान पर हमले की योजनाओं को उनकी तरफ से मंजूरी दे दी गई है। लेकिन वह आखिरी आदेश से पहले चाहते हैं कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ता है या जारी रखता है। व्हाइट हाउस के बाहर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि “मैं कर सकता, मैं नहीं भर सकता….कोई भी नहीं जानता की मैं इस बार क्या करने वाला हूं। ब बहुत देर हो चुकी है।”
नेतन्याहू ने ट्रंप को बताया सच्चा मित्र
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि “हम धीरे-धीरे ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को खत्म कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने ट्रंप को इजरायल का सच्चा मित्र बताया और कहा कि “वह लगातार संपर्क में हैं। इजरायली सेना ने बताया कि ईरान से छोड़े गए ड्रोन को उत्तरी इजरायल और जॉर्डन घाटी में मार गिराया। वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को एक टेलीविजन संदेश में ट्रंप को कड़ी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका ने सैन्य हस्तक्षेप किया, तो उसे ऐसी क्षति होगी जो कभी पूरी नहीं हो सकेगी। ईरान कभी भई आत्मसमर्पण नहीं करेगा।”