Iran-Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच जंग के हालात बन गए है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हमलों का जवाब देने के लिए ईरान ने एक बार फिर मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है। ईरान के 130 से ज्यादा लोग इजरायल के हमलों में मारे जा चुके हैं, जिससे ईरान बुरी तरह बौखलाया हुआ। ईरान ने जवाबी कार्रवाई को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। ईरान के सरकारी टीवी ने इजरायल पर हमले की चेतावनी जारी की थी।
ईरान ने दागी इजरायल पर मिसाइलें
ईरान मिलिट्री ने बताया है कि इजरायल के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है। हम पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की शासन की क्षमता को खत्म कर रहे हैं। चेतावनी जारी करने के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया। आसमान ने मिसाइलें और ड्रोन नजर आए, जिससे वहां के लोग दहशत में आ गए। ईरान लगातार बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन से हमला करता रहा और इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम इन मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट करने में जुट गया।
#BreakingNews | इजरायल के हाइफा पर ईरान का हमला
➡️40 से ज्यादा मिसाइलों से किया हमला
#Israel #IsraelIranConflict #Iran #Israel #Haifa #IranUnderAttack #jantantratv pic.twitter.com/vmDiLtyD2L
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 15, 2025
ईरान ने जारी की थी लिस्ट
ईरान ने इजरायल के टारगेट वाली जगहों की लिस्ट भी जारी कर दी थी। जिसमें हाइफा एयरपोर्ट समेत कई अहम जगहें शामिल हैं। ईरान ने इजरायल में रात के करीब साढ़े 11 बजे इन जगहों पर हमले किए। ईरान ने दूसरी बार इजरायल को निशाना बनाया।
हाइफा शहर पर छोड़ीं 70 मिसाइलें
मिली जानकारी के अनुसार ईरान ने हाइफा शहर पर करीब 70 मिसाइलें छोड़ीं। वहीं शुक्रवार को तेल अवीव पर हमले किए गए थे। इन हमलों को देखते हुए इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिव हो गया। ईरान के हमले से वेस्ट बैंक के लोग बहुत ही खुश दिखे, फिलिस्तीनी लोगों ने भी जमकर जश्न मनाया। हालांकि इजरायल ने भी तेहरान पर हमले जारी रखें। इजरायल ने ईरान पर हमलों के साथ ही यमन के किसी बड़े हूती नेता को मार गिराया है।