Film ‘Jaat’ Special Screening : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। आज फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी बुधवार, 10 मार्च को रखी गई थी। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद्र काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र ने ढोल पर किया डांस
फिल्म ‘जाट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग से धर्मेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में धर्मेंद्र ढोल पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने सिर पर कैप भी लगाई हुई है। धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग में काफी खुश नजर आए। धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं। लेकिन उनका जोश हर वक्त हाई रहता है। धर्मेंद्र की इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं।
फिल्म की कास्ट
इस फिल्म की कास्ट काफी बेहतरीन है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। साथ ही उर्वशी रौतेला भी फिल्म में एक आइटम डांस कर नजर आने वाली हैं।















