Jaaved Jaaferi ‘X’ Account Hack News : सेलेब्स के अकाउंट हैक होने के मामले काफी बढ गए हैं। जबकि इससे पहले मशहूर सेलेब्स श्रेया घोषाल( Shreya Ghoshal) के अकाउंट हैक हुई थी। अब फिल्मों में दिगज कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले जावेद जाफ़री (Jaaved Jaaferi) को लेकर खबर आ रही है, कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। अभिनेता Jaaved Jaaferi ने अकाउंट हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के मामले काफी तेजी से बढ रहे है। कुछ समय पहले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जावेद जाफरी का भी एक्स अकाउंट हैक हो गया है।आए दिन मशहूर सेलेब्स के अकाउंट हैक, डीपफेक वीडियो और फेक फोटो वीडियो वायरल होते रहते है। पहले भी कई बार ना जाने कितने सेलेब्स के साथ ऐसी घटना घट चुकी है।
जावेद जाफ़री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट
जावेद जाफ़री ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ” मेरा एक्स अकाउंट (@jaavedjaaferi) हैक हो गया है। मैं ईमानदारी से उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं कि वे एक्स से इसकी शिकायत करें। साडा हैक… एत्थे रख! धन्यवाद।’ उनकी यह पोस्ट रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘सड्डा हक’ से प्रेरित थी, जिसे उन्होंने काफी मजेदार अंदाज में लिखा। सेलेब्स जावेद का यह हल्का-फुल्का अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ अकाउंट रहा है, लेकिन अकाउंट हैक होने की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया है।”
जावेद जाफ़री के फैंस ने दी प्रतिक्रिया
जावेद जाफ़री की इस इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद फैंस के बीच काफी हलचल देखने को मिल रहा है। फैंस ने उनके समर्थन में कमेंट्स करना शुरू कर दिए। कई लोगों ने एक्स अकाउंट को टैग करके हैकिंग की शिकायत की और जल्द से जल्द अकाउंट रिकवर करने की मांग की। कुछ फैंस ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘जावेद भाई, हैकर्स को भी आपका स्टाइल पसंद आ गया होगा।’ जावेद ने अभी तक यह नहीं बताया कि उनके अकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, लेकिन उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।