West Bengal Murshidabad Hinsa : पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाके मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। इस मामले में पुलिस ने 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव किया और सड़कें जाम कर दी। जिसके बाद सड़क पर गाडियां आग के हवाले कर दी गई। ट्रेन और सड़कें ब्लॉक कर पत्थरबाजी-आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
हिंसा पर सीएम ममता का पहला रिएक्शन
हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी की पहला रिएक्शन सामने आया है। सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ”हम इस कानून के पक्ष में नहीं हैं. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा तो दंगा किस बात का?” साथ ही सीएम ममता ने दंगा करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हम दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
#BreakingNews | पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में हिंसा,आगजनी और बवाल
➡️ममता सरकार की सुरक्षा पर सवाल #WestBengal #Murshidabad #MamataBanerjee @WBPolice #Trending #Violence #Viral #ViralVideo #jantantratv pic.twitter.com/2PjHNm6CFk
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 12, 2025
CM ममता की लोगों से अपील
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ”सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। आप लोग धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है। याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं, वह हमने नहीं बनाया।”
शुभेंदु अधिकारी ने अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की कई घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने का अनुरोध किया है।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की कई घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने का अनुरोध किया है। pic.twitter.com/rXipRw59Z2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2025
सुकांता मजूमदार ने ममता सरकार पर साधा निशाना
मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “पुलिस कुछ नहीं कर रही है, ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस चुपचाप बैठी है और ममता बनर्जी यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही हैं। हिंदुओं को डराने की कोशिश हो रही है। हिंदू समाज हज़ारों सालों से लड़ता आया है और लड़ेगा। दिल्ली से सारी बातचीत हो रही है। गृह मंत्री जी को सब मालूम है।”
मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद
पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यहां हिंसा वाले स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। साथ ही सुती और समसेरगंज इलाकों में गश्त जारी है। किसी को भी इलाके में इकट्ठा होने की छूट नहीं है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि सुती में झड़पों के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए एक किशोर को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।