Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाममें मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025 को एक पर्यटक रिसॉर्ट में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने यहां जमकर गोलीबारी की। इस हमले में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। यह गोलीबारी की घटना पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई है। सेना के जवानों मे इलाके में सर्ट ऑपरेशन जारी किया हुआ है। जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाके हैं जहां आतंकवाद नजर नहीं आता है, उनमें पहलगाम भी है। लेकिन इस बार आतंकवादियों ने इसी जगह को अपना निशाना बनाया।
आतंकियों ने पर्यटकों पर किया हमला
हमलें की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि “इस गोलीबारी में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों की टीम हालात की समीक्षा कर रही है। सुत्रों के हवाले से पता लगा कि ये पर्यटक राजस्थान से आए थे। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, इसलिय पहाड़ी इलाकों में लोगों का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोग अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने इस तरह के इलाकों में पहुंच रहे हैं। इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।”
आर्मी चीफ ने दिया था भड़काऊ बयान
सुत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। इसके बाद आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। यह बहुत साफ था कि असीम मनीर लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकवादी समुहों को वह कश्मीर में हमलों के लिए उकसा रहा था। यहां कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है।






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 