Jammu Kashmir Vidhan Sabha Ruckus : वक्फ बिल 2025 को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज, 7 अप्रेल सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। आज विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित अन्य दलों ने एक बैठक कर वक्फ कानून के खिलाफ प्रस्ताव की बात कही गई। आज सदन शुरू होते ही नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता तनवीर सादिक ने वक्फ बिल के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की।
#BreakingNews | जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर भारी हंगामा
➡️वक्फ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की मांग
➡️नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर हंगामा#jammukashmir #JammuAndKashmirAssemblySession #WaqfAmendmentBill #Trending @NationalConf @OmarAbdullah #jantantratv pic.twitter.com/vnSCfy39Cw
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 7, 2025
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा
इस दौरान सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। एनसी विधायकों ने जमकर पर्चे फाड़े और नारेबाजी की। जिसके बाद हंगामें को देखते हुए स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। वहीं, बीजेपी के विधायक वक्फ बिल पर क्वेश्चन आवर में चर्चा की मांग की। बीजेपी के विधायक सदन में क्वेश्चन आवर की कॉपियां लेकर खड़े थे। इस दौरान दोनों पक्षों के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की।
जब 15 मिनट बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सहयोगी दल के विधायक फिर से नारेबाजी करने लगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस और उनके सहयोगी दल के विधायक वक्फ बिल पर बहस की मांग कर रहे थे।
NC विधायक ने हवा में लहराया काला कोट
इस दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल मजीद लार्मी ने अपना काला कोट फाड़ लिया। फिर उसे उतारकर हवा में लहराने लगे। इसके अलावा दूसरे विधायक कागज लहरा रहे थे।
द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ बिल को दी मंजूरी
गोरतलब हो कि, वक्फ संशोधन बिल 2025 पर घंटों तक बहस के बाद लोकसभा में 2 अप्रैल को पारित किया गया। वहीं राज्यसभा में तीन अप्रैल को इसे पास कर दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बिल पर अपनी मंजूरी दे दी है। क्फ संशोधन बिल 2025 कानून का रूप ले चुका है।