Prashant Kishor On Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा दिन बाकि नहीं रह गए हैं। इस बीच चनावी मैदान में उतरने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि प्रदेश की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) दोनों को देख लिया है। जिसको जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना वह लड़ सकते हैं। लेकिन उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह बयान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आरा में दिए गए बयान को लेकर दिया है।
बिहार की सभी सिटों पर चुनाव लड़ेगी जनसुराज
दरअसल प्रशांत किशोर ने रविवार, 8 जून को बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसभाा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “इस बार न सुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। मुझे लगता है कि ये चुनाव से पहले गठबंधन में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें पाने की पार्टियों की रणनीति है। जनता को इससे कोई मतलब नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही इसका बिहार के विकास से भी किसी तरह के लेना देना नहीं है। सभी पार्टियों को बताना चाहिए कि बिहार के लिए उनका विजन क्या है। क्या पार्टियों और उनके नेताओं को बताना चाहिए कि बिहार से किस तरह पलायन रूकेगा।”
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार के लोगों का वोट है। इसलिए बिहार में फैक्ट्री भी लगनी चाहिए। पीएम मोदी ने भी उनके लिए वोट मांगे तो भी उन्हें वोट नहीं देना चाहिए। इस बार बिहार में जनता का राज स्थापित होना चाहिए, न कि लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और पीएम मोदी का राज।”