JDU की 2 LIST में जातीगत समीकरण
बिहार चुनाव को लेकर जारी जेडीयू की दूसरी लिस्ट में पिछड़ा समाज से 37 ,अति पिछड़ा समाज से 22, सवर्ण समाज से 22,अनुसूचित जाति से 15, अनुसूचित जन जाति को टिकट दिया है. वहीं जेडीयू ने अपनी 101 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 महिलाओं को जगह दी है!
बिहार चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार चुनाव को लेकर अपने पूरे 101 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जारी इस सूची में पार्टी ने सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवार तय किए हैं.
खास बात यह है कि इस बार जेडीयू ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की कोशिश की है. वहीं जेडीयू की पहली लिस्ट कई नए युवा चेहरों को मौका दिया गया है.