Operation Sindoor News : ऑपरेशन सिंदूर पर आज, 12 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे देश को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “भारत ने दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जानकारी दी। जो भी अब भारत को आंख दिखाएगा मारा जाएगा।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा ने भारतीय सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। मैं आम नागरिक की भाषा में बताउंगा की आतंक के खिलाफ जंग में भारत ने किस तरह एक निर्णायक भूमिका अदा की है।
“सीजफायर नहीं बल्कि एक अंडरस्टैंडिंग”
संबित पात्रा ने कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों को मारा गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने 26 लोगों की मौत का बदला लेने ता ऐलान बिहार की धरती से किया। आतंकियों को घुसकर मारेंगे और मिट्टी में मिलाएंगे। फिर क्या हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह सीजफायर नहीं बल्कि एक अंडरस्टैंडिंग है।”
#NewsUpdate | “पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा था कि “मिट्टी में मिलाएंगे” और “घुस के मारेंगे”; हमने वही किया। प्रधानमंत्री मोदी के… pic.twitter.com/6pGgSNw9kv
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 12, 2025
“पीएम मोदी ने लिया 26 मौतों का बदला”
उन्होंने आगे कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले के बाद, पीएम ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। पीएम ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा, और ऐसा ही हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि “मिट्टी में मिलाएंगे” और “घुस के मारेंगे”; हमने वही किया। पीएम मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकाने मलबे में तब्दील हो जाएं 22 अप्रैल से 7 मई तक, ऐसा माहौल था देश में तनाव, तत्काल कार्रवाई की मांग पिछले दिनों सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा।”
“50 सालों में पहली बार” – संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि “भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच सिंधु नदी समझोते को स्थगित किया गया। अब भारत के पास झेलम और चिनाव पर पूरी पावर है। पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। 50 साल तक जो असंभव था वो काम कर दिखाया गया। पाकिस्तान के साथ अटारी बॉर्डर पर ट्रेड को रोत दिया। वीजा कैंसिल किए गए। इस बीच हमें सऊदी, यूएई, अमेरिका जैसे देशों ने पूरा समर्थन दिया।”
ऑपरेशन सिंदूर पर दी जानकारी
संबित पात्रा ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। सिर्फ LOC नहीं पाकिस्तान के अंदर घुसकर टेरर नेटवर्क को ध्वस्त किया। ऑपरेशन सिंदूर से हमले लश्कर, हिजबुल आदि के ठिकाने ध्वस्त कर दिया है। आने वाले 100 वर्षों तक हमें इन नामों को दोहराते रहना है। पहला सवाई नाला कैंप लश्कर ए तैयबा का ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया. सैयदना बिलाल कैंप, जैश ए मोहम्मद का कैंप, गुलपुर कैंप, गुलपुर कैंप, बरनाला कैंप, अब्बास कैंप कोटली, फायदाईन कैंप लश्कर का इसको ध्वस्त किया. इसके साथ ही महामुना जायाकोट सियालकोट और मरकज तैय्यबा कैंप के मुरीदके कैंप को ध्वस्त किया।”