AAP Delhi Politics News : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में प्रचार के दौरान भाजपा (BJP) ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने का दावा किया था। अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तित हो चुकी है। इसी के साथ एक बार फिर राजधानी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। दिल्ली में अब तक महिलाओं को 2500 रुपये नहीं दिए गए हैं। वहीं अब ‘महिला सम्मान राशि’ (Mahila Samman rashi) को लेकर विपक्ष ने दिल्ली सरकार को घेरा है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी दिल्ली में पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है “‘बस 3 दिन और हर महिला को हर महीने 2500 रुपए’ मिलेंगे।” बता दें कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी (आप) के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान ने पोस्टर लगाया है।
दिल्ली में फिर ‘पोस्टर वॉर’
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “बस 3 दिन और….उसके बाद 8 मार्च को मोदी जी की गारंटी के अनुसार, दिल्ली की महिलाओं के खातों में आ रहे ₹2500 IIT Flyover पर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा CM रेखा गुप्ता जी को जगाने के लिए हल्ला बोल।” बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। उस समय आतिशी ने कहा था कि “हम विरोध नहीं कर रहे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा था कि दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये की पहली किश्त जमा की जाएगी। उसमें सिर्फ 4 दिन बचे हैं।”
बस 3 दिन और…‼️
उसके बाद 8 मार्च को मोदी जी की गारंटी के अनुसार, दिल्ली की महिलाओं के खातों में आ रहे ₹2500
IIT Flyover पर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा CM @gupta_rekha जी को जगाने के लिए हल्ला बोल🔥#2500_कब_आएंगे pic.twitter.com/1qnT83hc6I
— AAP (@AamAadmiParty) March 5, 2025
आतिशी का धरना प्रदर्शन
गौरतलब हो कि आतिशी ने प्रदर्शन के दौरान कहा था कि “पीएम मोदी ने गारंटी दी थी, उसी मुद्दे पर दिल्ली की अलग-अलग हिस्सों से महिलाएं आई हैं और उन्हें इंतजार है। मोदी जी ने कहा था कि अपने-अपने फोन को बैंक खाते से लिंक कर लें और 8 मार्च को 2500 आएंगे। मोदी जी झूठ तो नहीं बोलते हैं।” बता दें कि इससे पहले रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के दिन आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।