YouTuber Jyoti Malhotra Case : हरियाणा के हिसार में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति इस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे कर रही है। यूट्यूबर आईएसआई के 3 अफसरों के साथ टच में थी। तीनों के साथ वह काफी क्लोज थी। ISI के इन अफसरों से ज्योति की जान पहचान पाकिस्तान में काम करने वाले दानिश ने कराई थी। फिलहाल ज्योति 5 दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में है।
ISI के संपर्क में थी ज्योति
केवल इतना ही नहीं पाकिस्तानी एंबेसी वीजा देने की आड़ में देश की राजधानी दिल्ली में ISI का नेटवर्क चला रही थी। जानकारी के मुताबिक, यहां पाकिस्तान जाने के लिए वीजा मांगने वालों को कल्टीवेट किया जाता है और अगर वह नहीं मानते हैं तो उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाता है। ISI को हमेशा उन लोगों की तलाश रहती है, जो हर हाल में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेना चाहते हैं। ज्याति भी इसी वजह से ISI के संपर्क में आई थी।
पाकिस्तान भेजती थी खुफिया जानकारी
बता दें कि यूट्यूबर ज्योति हरियाणा पावर डिस्कॉम के एक रिटायर्ड ऑफिसर की बेटी है। उसने अपनी ग्रेजुएशन का पढ़ाई पूरी कर रखी है। वह यूट्यूब चैनल चलाती है, जिस पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। उसने अपने चैनल पर पाकिस्तान घूमने की वीडियो भी पोस्ट किए हुए हैं। 13 मई को भारत ने जिस पाकिस्तानी एंबेसी के अधिकारी दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था। ज्योती उसी का जान-पहचान की थी। व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के जरिए उसने भारत से संबंधित कई जानकारी पाकिस्तान पहुंचाई थी।
#BreakingNews | पाकिस्तान की जासूसी मामले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से आज पूछताछ
➡️ ज्योति मल्होत्रा के फोन और लैपटाप की होगी जांच#Pakistan #Pakistani #spying #JyotiMalhotra #JyotiMalhotraArrested #NewsUpdate #YouTuberJyotiMalhotra #YouTuberArrested #JantantraTv #PunjabPolice pic.twitter.com/M7iRNToAFR
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 18, 2025
वायरल रही 2024 की एक पोस्ट
इस बीच साल 2024 की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह पोस्ट कपिल जैन नाम के एक एक्स यूजर ने की है। उसने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मई 2024 में ज्योति की गतिविधियों की जांच करने की अपील की थी। यूवक ने ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पोस्ट किया था, “कृपया इस महिला पर कड़ी नजर रखें। वह पहले पाकिस्तानी दूतावास के समारोह में गई और फिर 10 दिनों के लिए पाकिस्तान गई, अब वह कश्मीर जा रही है… इन सबके पीछे कोई लिंक हो सकता है।”
@NIA_India please keep close watch on this lady..she first visited and attained pakistani embassy function then visited pakistan for 10 days now she is heading for kashmir… may be some link behind all these pic.twitter.com/kfrXZNhMuE
— kapil Jain (@chupchaplo) May 10, 2024
देश से गद्दारी कर रही थी ज्योति?
जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में ज्योती पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेने पाकिस्तान एंबेसी गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात दानिश से हुई। इसके बाद उसकी दानिश से दोस्ती हो गई, वह कई बार उससे मिली। पाकिस्तान पहुंचने पर दानिश के जानने वाले अली अहवान ने ज्योति की मदद की। पुलिस का आरोप है कि ज्योती ने पाकिस्तान का खुफिया एजेंसी को कई संवेदनशील जानकारी दी है।